Follow Us:

हिमाचल: सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवाओं को सुनहरा अवसर, 28 अगस्त तक करें ऑनलाइन आवेदन

जसबीर कुमार |

हिमाचल प्रदेश के तीन जिला हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना के युवाओं को सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का सुनहरा अवसर है। इन तीनों ही जिला के युवाओं के लिए फरवरी 2022 में आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। सेना में भर्ती होने के इच्छुक युवा 28 अगस्त तक सेना की आधिकारिक वेबसाइट ज्वाइन इंडियन आर्मी डॉट एनआईसी डॉट इन पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकते हैं। 

इस बारे में जानकारी देते हुए सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने कहा कि ऑनलाईन पंजीकरण करवाने वाले युवाओं को ही आगामी भर्ती रैली में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सैनिक सामान्य डयूटी के पदों के लिए संभवत: सुजानपुर में 5 फरवरी 2022 से भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार सैनिक क्लर्क, टैक्निकल और स्टोरकीपर के पदों की भर्ती भी संभवत: सुजानपुर में 5 फरवरी से आरंभ होगी। सैनिक फार्मा के पदों की भर्ती इसी वर्ष 6 नवंबर से संभवत: कुल्लू या मंडी में होगी। सैनिक टे्रड्समैन की भर्ती रैली अगले वर्ष 2 मार्च से संभवत: रामपुर बुशहर के निकट अवैरी पट्टी में आयोजित की जाएगी। 

निदेशक ने बताया कि सैनिक ट्रेड्समैन में हाउसकीपर और मैसकीपर के पदों के लिए आठवीं पास युवा भी पात्र हैं। जबकि, सैनिक टे्रड्समैन शैफ कम्युनिटी, ड्रैसर, स्टीवर्ट, वाशरमैन, टेलर, स्पोर्ट स्टाफ, पेंटर और डैकोरेटर इत्यादि के पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। कर्नल संजीव कुमार त्यागी ने तीनों जिलों के पात्र एवं इच्छुक युवाओं से थल सेना भर्ती के लिए ऑनलाईन पंजीकरण करवाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए थल सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के दूरभाष नंबर 01972-222214 पर संपर्क किया जा सकता है।