Himachal Cow Dung Purchase Scheme: हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपनी दस गारंटियों में से एक, गोबर खरीद गारंटी को पूरा करते हुए दस जिलों में गोबर खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 11 दिसंबर को सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर इस योजना को हरी झंडी दिखाई गई थी। अब तक 100 किसानों से 378 क्विंटल गोबर खरीदा गया है। किन्नौर और लाहौल-स्पीति जैसे कबायली जिलों को छोड़कर यह योजना शेष दस जिलों में लागू की गई है।
कृषि मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि गोबर खरीद के लिए पांच और दस किलो के पैकेट बनाए जा रहे हैं। ठेकेदारों को गोबर इकट्ठा करने और परिवहन के लिए पांच रुपए प्रति किलो की दर दी जा रही है, जबकि सरकार इसे 11 से 12 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बेचने की योजना बना रही है।
पहले सरकार ने गोबर खरीद की दर दो रुपए प्रति किलो तय की थी, जिसे अब बढ़ाकर तीन रुपए प्रति किलो कर दिया गया है। हालांकि, किसान गोबर की दर को पांच से आठ रुपए प्रति किलो तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। कृषि मंत्री ने कहा कि यदि योजना को बेहतर प्रतिक्रिया मिलती है, तो सरकार गोबर खरीद की दर में वृद्धि पर विचार करेगी।