हमीरपुर के नेरी में ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान में दो दिवसीय राष्ट्रीय परिसंवाद भारतीय स्वाधीनता आंदोलन का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया। महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि पूरे देश के इतिहास को सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया गया है और नेरी शोध संस्थान में शोधकर्ताओं के द्वारा इतिहास पर शोध किया जा रहा है जो कि अच्छा प्रयास है। क्येांकि इस प्रयास से कुछ न कुछ निकल कर बाहर आएगा।
महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि इतिहास में आर्य के बाहर से आने का जिक्र किया गया है लेकिन इस पर संशय बरकरार बना हुआ है। इतिहास में आर्य को बाहर से आए हुए बताया गया है लेकिन यह देश आर्य ,मुगलों और अंग्रेजों का नहीं था और हर किसी ने भारत को लूटने का ही काम किया है। इतिहास पर शोध किया जा रहा है जिससे आने वाले समय में अच्छे परिणाम सामने होंगे।