Follow Us:

रिश्वत कांड: HAS अधिकारी को गिरफ्तार करने वाले DSP विजिलेंस का तबादला रद्द

पी. चंद |

रिश्वत के आरोप में एचएएस अधिकारी को गिरफ्तार करने वाले डीएसपी विजिलेंस के तबादला आदेश को सरकार ने एक दिन बाद ही वापस ले लिया। सरकार ने सोमवार को डीएसपी का तबादला पौंग डैम एवं भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड में सुरक्षा अधिकार के पद पर किया था। लेकिन मंगलवार को अपना फैसला वापस लेते हुए सरकार ने डीएसपी के तबादला आदेश रद्द कर दिए।

गौरतलब है कि 30 जनवरी को डीएसपी विजिलेंस हमीरपुर बीडी भाटिया और उनकी टीम ने एचएएस अधिकारी एवं प्रदेश तकनीकी विवि के रजिस्ट्रार हरि सिंह राणा को सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा में स्टोन क्रशर से जुड़े मामले में एक लाख रुपये घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इस मामले में एचएएस अधिकारी समेत दो अन्य लोग पुलिस रिमांड के बाद वर्तमान में चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं।

बचाव पक्ष की वकीलों ने विशेष सत्र न्यायाधीश हमीरपुर में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी, जिस पर शनिवार को बहस हो चुकी है। लेकिन इस संगीन अपराध के मामले की चल रही जांच के बीच जांच अधिकारी को ही हटा दिया गया।

जबकि डीएसपी बीडी भाटिया घूसकांड से पूर्व शिक्षा विभाग में दो दर्जन अध्यापकों के फर्जी डिग्री मामले की बिहार एक विश्वविद्यालय में जाकर जांच कर चुके हैं।

वहीं, आईपीएच विभाग हमीरपुर के तहत आती बाड़ी भरेहड़ा पेयजल स्कीम में लाखों की वायरिंग घोटाले की जांच भी डीएसपी बीडी भाटिया कर रहे हैं। उनकी जगह लालमन शर्मा को हमीरपुर विजिलेंस का डीएसपी लगाया गया था ।डेढ़ साल पहले ही डीएसपी लालमन शर्मा का हमीरपुर से देहरा के लिए तबादला हुआ था। मंगलवार को सरकार ने भारी दबाव के बीच डीएसपी बीडी भाटिया व डीएसपी लालमन शर्मा के ट्रांसफ़र आदेश रद्द कर दिए हैं ।