Follow Us:

अब बिना प्रमाण पत्र के भर सकेंगे सरकारी नौकरियों के फॉर्म, सेल्फ डिक्लेरेशन होगा मान्य

  • राज्य की नौकरियों के लिए अब प्रमाण पत्र की जगह सेल्फ डिक्लेरेशन मान्य होगा।
  • अन्य राज्यों की नौकरियों के लिए एडसीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार प्रमाण पत्र जारी करेंगे।
  • कैबिनेट की मंजूरी के बाद अधिसूचना जारी होगी, मुख्यमंत्री सुक्खू ने विधानसभा में दी जानकारी।

Himachal Job Applications: हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए नौकरी के फॉर्म भरने की प्रक्रिया अब और आसान हो गई है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधानसभा में ऐलान किया कि प्रदेश सरकार अब प्रमाण पत्रों की अनिवार्यता को खत्म करने जा रही है। इसके तहत राज्य की सरकारी नौकरियों में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को अब सिर्फ सेल्फ डिक्लेरेशन (स्व-घोषणा पत्र) देना होगा।

इस निर्णय से उन युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी, जिन्हें प्रमाण पत्रों के सत्यापन के लिए विभागों के चक्कर लगाने पड़ते थे। खासकर कानूनगो और पटवारियों की हड़ताल के कारण जो युवा प्रमाण पत्र नहीं बनवा पा रहे थे, उन्हें भी अब किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्य राज्यों की नौकरियों के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (ADC), तहसीलदार और नायब तहसीलदार प्रमाण पत्र जारी करेंगे। सरकार इस निर्णय को आज होने वाली कैबिनेट बैठक में मंजूरी के बाद अधिसूचित करेगी।

इस कदम से राज्य में सरकारी भर्तियों की प्रक्रिया तेज होगी और युवाओं को अनावश्यक प्रशासनिक अड़चनों से बचाया जा सकेगा। सरकार का यह निर्णय प्रदेश में रोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।