Follow Us:

11 IAS अधिकारियों को मिला प्रमोशन, कईयों को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार

पी. चंद |

जयराम सरकार ने 2001 और 2002 बैच के 11 IAS अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। इन अधिकारियों को पदोन्नति के बाद सुपरटाइम स्केल मिलेगा। साथ ही 5 अधिकारियों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। जिन IAS अधिकारियों को पदोन्नत किया गया उनके नाम कुछ ऐसे हैं…

  • कार्यकारी निदेशक चमड़ा निर्यात परिषद चिन्नेई आर सेलवन
  • केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चल रहे निदेशक आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय भारत सरकार नंदिता गुप्ता
  • प्रबंध निदेशक एचआरटीसी डॉ. संदीप भटनागर
  • सचिव युवा खेल एवं सेवाएं दिनेश मल्होत्रा
  • मंडलायुक्त कांगड़ा राजीव कुमार शंकर
  • मंडलायुक्त शिमला डॉ. सुनील कुमार चौधरी
  • सचिव वित्त अक्ष्य सूद
  • प्रतिनियुक्ति पर चल रहे निदेशक प्रशासन केंद्रीय विजीलेंस कमीशन नई दिल्ली जीके श्रीवास्तव
  • सेवानिवृत्त अधिकारी जीत राम कटवाल
  • विशेष सचिव एमपीपी एंड पॉवर और एनसीईएस डॉ. अजय शर्मा
  • प्रतिनियुक्त पर चल रहे निदेशक जनगणना/निदेशक सिटीजन रिजस्ट्रेशन पंजाब और चंडीगढ डॉ. अभिषेक जैन

2 IAS और 3 HPAS को दिए अतिरिक्त कार्यभार

  • IAS मदन चौहान को HPMC के मैनिजिंग डॉयरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार
  • IAS गोपाल  को हैंडिक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम कॉरपोरेशन के मैनेजिंग डॉयरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार
  • HPAS अश्वनि को कॉपरेटिव सोसाइटी धर्मशाला का एडिशनल रजिस्ट्रार का अतिरिक्त कार्यभार
  • HPAS नरेश ठाकुर को ट्रिब्यूनल विकास के एक्सिक्यूटिव डॉयरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार
  • HPAS नरेश कुमार को एग्रीकल्चर और डिवल्पमेंट बैंक शिमला के मैनेजिंग डॉयरेक्टर का अतिरिक्त कार्यभार