PWD Multi-Task Workers ₹5000: हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग में नियुक्त करीब 4,800 मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में ₹500 की वृद्धि की है। इस संबंध में शनिवार को अतिरिक्त सचिव लोक निर्माण सुरजीत सिंह राठौर द्वारा अधिसूचना जारी की गई। अब मल्टी टास्क वर्करों को ₹4500 के बजाय ₹5000 प्रति माह मानदेय मिलेगा।
लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर इस निर्णय को लागू करें। यह फैसला हाल ही में आयोजित मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया था।
लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने भी इस फैसले की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा करते हुए इसे वर्करों के कल्याण की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम बताया है। सरकार का यह कदम मल्टी टास्क वर्करों के आर्थिक सशक्तिकरण में मददगार साबित होगा।