Follow Us:

Himachal: दिवाली बाद 2800 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया होगी शुरू

|

2800 JBT TGT Recruitment: हिमाचल प्रदेश में दिवाली के बाद जेबीटी, टीजीटी और सीएंडवी शिक्षकों के 2800 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। राज्य शिक्षा विभाग ने इस भर्ती प्रक्रिया के लिए राज्य चयन आयोग, हमीरपुर को सिफारिश भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के निर्देश पर भर्ती नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं, और इस माह के अंत तक भर्ती एवं पदोन्नति के नए नियम तैयार कर लिए जाएंगे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि बैचवाइज आधार पर पहले ही 2500 शिक्षकों की नियुक्तियां की जा चुकी हैं। हालांकि, चयन आयोग के भंग होने से सीधी भर्ती में देरी हुई थी, लेकिन अब चयन आयोग के पुनः सक्रिय होने से भर्ती प्रक्रिया को गति दी जा रही है। नए नियमों को विधि और वित्त विभाग के साथ मिलकर अंतिम रूप दिया जा रहा है, जिसे जल्द ही सरकार से मंजूरी मिलने के बाद राज्य चयन आयोग को भेजा जाएगा। राज्य मंत्रिमंडल की पिछली बैठक में 2800 पदों पर सीधी भर्ती के लिए मंजूरी दी जा चुकी है, और अब शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्कूलों में नए शिक्षकों की नियुक्ति का लक्ष्य रखा गया है।