Follow Us:

गुड़िया प्रकरण: पूर्व SP DW नेगी की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टली

पी. चंद |

गुड़िया रेप मर्डर मामले से जुड़े लॉकअप हत्या कांड में आरोपी पूर्व एसपी DW नेगी की ज़मानत याचिका पर सुनवाई 18 मई तक टाल दी गई है। सोमवार को इसकी सुनवाई हुई, जहां कोर्ट ने ये फैसला सुनाया। वहीं, गुड़िया केस के आरोपी चरानी की न्यायिक हिरासत 19 मई तक बढ़ा दी गई है।

ग़ौरतलब है कि गुड़िया रेप मर्डर केस में सीबीआई ने 2 मामले दर्ज किए थे। जिसमें पहला गुड़िया रेप मर्डर पर था, जबकि दूसरा मामला कथित आरोपी सूरज की जेल में हत्या का था। IG जैदी और पूर्व एसपी DW नेगी सहित 9 पुलिसवाले सूरज लॉकअप हत्याकांड में ग़िरफ्तारी पर हैं, जबकि गुड़िया केस में अभी तक सिर्फ एक ग़िरफ्तारी हुई है। इस मामले में पूर्व एसपी नेगी और आईजी जैदी ने जमानत याचिका लगाई थी।

IG जैदी की जमानत याचिका पर 14 को होगी सुनवाई

वहीं, IG जैदी की ज़मानत याचिक पर 14 मई को सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि पहले सुप्रीम कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई टाल दी थी और सीबीआई को इस मामले पर रिप्लाई देने को कहा था।