Follow Us:

गुड़िया प्रकरण: बहाल होते ही पुलिस अफ़सरों पर जांच बैठी

डेस्क |

गुड़िया मामले से जुड़े सूरज हत्याकांड में बहाल हुए अफसरों पर जांच बैठ गई है। दैनिक अख़बार के मुताबिक, सूरज हत्याकांड के आरोपी आईजी जहूर जैदी, पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी और डीएसपी मनोज जोशी पर जांच बैठाई गई है। बताया जा रहा है कि इन तीनों अफ़सरों को संबंधित विषय पर आरोप पत्र भी भेज दिए गए हैं।

ये जांच हिमाचल पुलिस पर सूरज हत्याकांड के जरिये साक्ष्यों को मिटाने के आरोप में हो रही है। अगर जांच में सभी साक्ष्य सही पाए जाते हैं तो ये अफ़सर अपनी पोस्ट से एक बार फिर सस्पेंड हो सकते हैं औऱ इन्हें जेल की हवा ख़ाने पड़ सकती है। याद रहे कि बहाल होने के बाद 30 नवंबर को ही पूर्व एसपी नेगी और डीएसपी जोशी को बिलासपुर औऱ IRbn लगाया गया था, जबकि जैदी की वक्फ बोर्ड के सीईओ पद नियुक्ति के लिए राजस्व विभाग को निर्देश जारी कर दिए थे।