Follow Us:

महंगाई के विरोध में सड़कों पर उतरी ‘AAP’, डीसी को सौंपा ज्ञापन

जसबीर कुमार |

बढ़ती महंगाई के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने हमीरपुर बाजार में धरना प्रदर्शन किया और रैली निकाल कर इस पर काबू पाने के लिए केन्द्र सरकार से मांग की है. उपायुक्त हमीरपुर कार्यालय के बाहर आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने इक्टठे होकर धरना प्रदर्शन किया और उपायुक्त देवश्वेता बनिक के माध्यम से राज्यपाल को बढती महंगाई को काबू पाने के लिए मांग की.

इस दौरान आम आदमी पार्टी विधानसभा इंचार्ज सुदर्शन पटियाल ने कहा कि महंगाई का बोझ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. जिससे सभी वर्ग प्रभावित हो रहे है. पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से देश में महंगाई पर अंकुश लगाना और भी मुश्किल हो चुका है. उन्होंने कहा कि आए दिन बढती कीमतों से लोगों का जीवन यापन करना दुभर हो रहा है.

सुदर्शन पटियाल ने कहा कि केन्द्र सरकार में कैबिनेट मंत्री स्मृति इरानी ने विपक्ष में रहते हुए जरा सी महंगाई होने पर प्रदर्शन किए जाते थे लेकिन आज गैस सिलेंडर से लेकर खाने पीने की चीजें आसमान को छू रही हैं तो ऐसे मे सरकार के द्वारा महंगाई को कम करने का काम नहीं किया जा रहा है.

इस अवसर पर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के प्रभारी राज ठाकुर, विधानसभा इंचार्ज सुदर्शन पटियाल के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.