Follow Us:

हिमाचल: भारी बर्फबारी से जनजीवन अस्त-व्यस्त, 4NH समेत 731 सड़कें बंद, 1572 ट्रांसफार्मर ठप

|

हिमाचल प्रदेश में शनिवार रात और रविवार को बारिश के अलावा खूब बर्फबारी हुई। भारी बर्फबारी के कारण शिमला सहित राज्य के पर्वतीय जिलों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सैंकड़ों सड़कों के अवरूद्व होने से जहां परिवहन व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई, वहीं बड़ी संख्या में बिजली ट्रांसफार्मरों के ठप होने से कई क्षेत्रों में ब्लैक आउट हो गया और लोगों को शीतलहर के बीच बिजली की किल्लत से जूझना पड़ा।

राज्य के मैदानी जिलों में शाम तक बारिश का दौर जारी रहा। बारिश-बर्फबारी से पूरे प्रदेश में अब कड़ाके की ठंड पड़ रही है तथा कई जगहों में तापमान माइनस में पहुंच गया है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में भी बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। मंगलवार से राहत मिलने के आसार हैं। 25 व 26 जनवरी को पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।

बर्फबारी से हिमाचल प्रदेश में चार नेशनल हाईवे समेत 731 सड़कें रविवार को ठप रहीं। इसके अलावा 1572 बिजली ट्रांसफार्मर और 107 पेयजल योजनाएं भी बंद हैं। रविवार को नारकंडा में बर्फबारी से शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे बंद रहा। इसी तरह अप्पर शिमला की अधिकतर सड़कें भी आवाजाही के लिए अवरूद्व रहीं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार शिमला जिला में सबसे ज्यादा 289 सड़कें अवरूद्ध हुई हैं। इसी तरह लाहौल-स्पीति में 181, चंबा में 93, मंडी में 54, किन्नौर में 50, कुल्लू में 41, सिरमौर में 16 और सोलन में 7 सड़कें बंद रही हैं। राज्य भर में 1572 ट्रांसफार्मर बंद पडे हैं। इनमें शिमला जिला में सर्वाधिक 744 ट्रांसफार्मर प्रभावित हैं। सिरमौर में 302, चंबा में 351, सोलन में 130, लाहौल-स्पीति में 24, मंडी में 19 और किन्नौर में 2 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए। बर्फबारी के चलते 107 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। इनमें शिमला में 48, चंबा में 35 और लाहौल-स्पीति में 24 परियोजनाएं शामिल हैं।

कुफरी में 62 सेंटीमीटर गिरी बर्फ, शिमला शहर भी हुआ सफेद

बीते 24 घंटों के दौरान कुफरी में 62 सेंटीमीटर, खदरला में 56 सेंटीमीटर, शिलारू में 38, चौपाल में 31, छतराड़ी व भरमौर में 30-30 और कल्पा और शिमला में 18-18 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। जाखू में डेढ़ फुट से अधिक बर्फबारी हुई है। जाखू समेत शहर का ऐतिहासिक रिज मैदान, माल रोड, संजौली, ढली इत्यादि उपनगरों में बर्फ की सफेद चादर बिछी है। वहीं बारिश की बात करें तो नाहन में 77, जाटन ब्रज में 53, बरठीं में 48, रेणुका में 44, नैना देवी में 42, उना में 41, कसौली में 40, बिलासपुर व राजगढ़ में 36-36, काहू, आरएल व भराड़ी में 35-35, अघर में 34, मैहरे व सुजानपुर टीहरा में 33-33, बलद्वारा व पांवटा साहिब में 32-32 मिमी बारिश हुई है।

पांच शहरों का माइनस में पारा

रविवार को पांच शहरों का न्यूनतम तापमान माइनस में दर्ज किया गया। लाहौल-स्पीति जिला के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान -6.6 डिग्री, कुफरी में -2.8 डिग्री, कल्पा में -2.4 डिग्री, शिमला में -0.3 डिग्री, मनाली में शून्य डिग्री, सुंदरनगर में 6.6 डिग्री, भुंतर में 5.8 डिग्री, धर्मशाला में 7.2 डिग्री, उना में 8.4 डिग्री, नाहन में 7.4 डिग्री, पालमपुर में 3 डिग्री, सोलन में 3.8 डिग्री, कांगड़ा में 6.6 डिग्री, मंडी में 7.2 डिग्री, बिलासपुर में 8 डिग्री, हमीरपुर में 8.2 डिग्री, चंबा में 6.5 डिग्री, जुब्बड़हट्टी में 3.2 डिग्री और पांवटा साहिब में 10.6 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम के तेवरों से अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है। केलांग में अधिकतम तापमान -0.7 डिग्री, डल्हौजी में -0.2 डिग्री, कल्पा में शून्य डिग्री, शिमला में 2 डिग्री, सोलन में 7.5 डिग्री, बिलासपुर में 10.5 डिग्री, सुंदरनगर में 9.2 डिग्री, हमीरपुर में 8.8 डिग्री, उना में 13.2 डिग्री, भुंतर में 9 डिग्री, हमीरपुर में 8.8 डिग्री, कांगड़ा में 8.6 डिग्री, धर्मशाला में 5.7 डिग्री और चंबा में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

26 जनवरी से खुलेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के मंद पड़ने से अब बारिश-बर्फबारी में कमी आएगी। राज्य के अधिकांश हिस्सों में 24 जनवरी को बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। पहाड़ी इलाकों में 25 जनवरी को भी कुछ स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है, जबकि मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। पूरे प्रदेश में 26 व 27 जनवरी को मौसम साफ रहेगा।