चुनाव आयोग के निलंबन के आदेश को प्रदेश सरकार के एक अधिशासी अभियंता ने हाईकोर्ट में चुनौती दे दी है। अधिकारी ने चुनाव आयोग के निलंबित करने की शक्तियों को लेकर याचिका दायर की है। बुधवार को इस पर सुनवाई होनी है।
जानकारी के अनुसार मतदान के दिन हमीरपुर मतदान केंद्र पर बिना मॉक पोल के वोट डिलीट किए मतदान अधिकारियों ने मतदान प्रक्रिया शुरू कर दी। 36 सामान्य वोट पड़ने के बाद जब कर्मियों को मॉक पोल डिलीट न करने का ध्यान आया तो उन्होंने सारे वोट डिलीट कर दिए।
आयोग को जब पता चला तो मतदान कर्मी बदलकर ईवीएम भी सील कर दी। इसके बाद उन सभी मतदान कर्मियों को निलंबित कर दिया। चूंकि हर सेक्टर अधिकारी को हर एक घंटे में मतदान केंद्र का निरीक्षण करना होता है।
ऐसे में उस मतदान केंद्र के सेक्टर अधिकारी बिजली बोर्ड के अधिशासी अभियंता को भी लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया। अब एक्सईएन ने हाईकोर्ट में इस फैसले को चुनौती दे दी है।