Follow Us:

हिमाचल हाईकोर्ट ने JOA IT भर्ती पर लगी स्टे हटाई, अब सूचारू रूप से होगी भर्ती

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन आयोग के जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 817, 447 और 556 पर लगे स्टे को हटा दिया है। कोर्ट ने भर्ती को जायज ठहराते हुए भर्ती प्रक्रिया सूचारू करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट के फैसले के बाद अब भर्ती प्रक्रिय सूचारू रूप से शुरू हो जाएगी।

बदा दें कि पोस्ट कोड 817, 556 और 447 के मामले को हाई कोर्ट ने रिजर्व रखा था। लेकिन आज साल के अंतिम दिन कोर्ट ने छात्रों को रहात देते हुए उपरोक्त तीनों पोस्ट कोड के अभ्यर्थियों के हक में फैसला सुनाते हुए भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रखने के आदेश दिए हैं।

पोस्ट कोड 556 के अभ्यर्थी जो पास हुए थे और रिटन एग्जाम दिया था उनका डिप्लोमा चाहे नीजि संस्थान से हो या सरकारी संस्थान का अब ये डिप्लोमा सरकारी नौकरी के लिए मान्य होगा। इसी तरह पोस्ट कोड 817 के तहत भर्तियां सुचारू रूप से हो सकेंगी। इस पोस्ट कोड 556 के चलते स्टे लग गई थी। इनका टेस्ट 21 मार्च को हुआ था और जुलाई में टाइपिंग टेस्ट हुआ था।