हिमाचल हाईकोर्ट ने 90 जजों के तबादले किए हैं। जिसकी अधिसूचना बुधवार देर शाम जारी की गई। जिन जजों के ट्रांसफर हुए हैं उनमें उच्च व अधीनस्थ न्यायिक सेवा अधिकारी शामिल हैं। बता दें हाईकोर्ट ने सभी न्यायिक अधिकारियों को 10 दिन के भीतर तबादला किए गए नए स्थान पर ज्वाइनिंग के आदेश दिए हैं।
जिला व सत्र न्यायाधीशों के तबादले की सूची
सुशील कुकरेजा को लोकायुक्त कार्यालय में रजिस्ट्रार के पद, वीरेंद्र सिंह को हाईकोर्ट, चिराग भानु सिंह को लेबर कोर्ट शिमला, राजीव भारद्वाज को जिला न्यायाधीश शिमला, अरविंद मल्होत्रा को सत्र न्यायाधीश, राकेश कैंथला जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर, जितेंद्र शर्मा कांगड़ा, पुरेंद्र वैद्य को कुल्लू, पदम सिंह को किन्नौर भेजा गया है।
वीरेंद्र शर्मा निदेशक न्यायिक अकादमी, डॉ। बलदेव सिंह को हाईकोर्ट, आरके चौधरी को जिला न्यायाधीश बिलासपुर, केके शर्मा को चेयरमैन वक्फ ट्रिब्यूनल कांगड़ा के धर्मशाला, मुकेश बंसल को हाईकोर्ट, पदम सिंह को जिला एवं सत्र न्यायाधीश किन्नौर, योगेश जसवाल को लेबर कोर्ट कांगड़ा, बहादुर सिंह को हाईकोर्ट, प्रदीप सिंह समयाल को जिला उपभोक्ता फोरम कांगड़ा, आरके तोमर को जिला न्यायाधीश चंबा तैनात किया गया है।
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारिओं का तबादला
अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारिओं में यजुवेंद्र सिंह को रोहड़ू, हितेंद्र शर्मा को शिमला, पंकज को कसौली, विवेक खनाल को सुंदरनगर, धीरू ठाकुर को अम्ब, विवेक शर्मा को कांगड़ा, नितिन मित्तल को नूरपुर, नेहा दहिया को हमीरपुर, कनिका चावला को पालमपुर व विजयलक्ष्मी को पावटा साहिब में तैनाती दी गई है।
अतिरिक्त मुख्य दंडाधिकारी गुरमीत कौर को कांगड़ा जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी का सेक्रेटरी, अमित मंडयाल को शिमला जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी का सेक्रेटरी व विक्रांत कौंडल को चंबा जिला लीगल सर्विस अथॉरिटी का सेक्रेटरी बनाया गया है। सीनियर सिविल जज नेहा शर्मा को हाईकोर्ट में विशेष कार्य सेवा अधिकारी लगाया गया है।
इन सिविल जजों का हुआ तबादला
सिविल जजों में उपासना शर्मा को मनाली, अशोक कुमार को डलहौजी, प्रशांत सिंह नेगी को शिमला, माधवी सिंह को करसोग, विशाल कौंडल को अर्की, नव कमल को राजगढ़, शिखा लखनपाल को हमीरपुर, विकास गुप्ता को बैजनाथ, अनीश कुमार को सुंदरनगर, अंशु चौधरी को हमीरपुर, बलजीत को इंदौरा, आभा चौहान को शिमला, कनिका गुप्ता को धर्मशाला, कुलदीप शर्मा को कागड़ा भेजा गया है।
उमेश वर्मा को चंबा, गौरव चौधरी को हमीरपुर, ऐश्वर्या शर्मा को घुमारवीं, सोनल को शिमला, दीपाली गंभीर को कसौली, एकाश कपिल को ऊना, रवि को आनी, रोजी दहिया को मंडी, ऋषभ कपूर को घुमारवीं, दीपिका थकरण को कंडाघाट, विभूति बहुगुणा को ऊना, पारस जैन को मंडी व वत्सला चौधरी को चच्योट में तैनाती दी गई है. आर मिहुल शर्मा को मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट शिमला में तैनात किया गया है।