मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में एसडीएम ऑफिस को लेकर उपजे विवाद पर मुख्यमंत्री ने लोगों को शांत रहने का संदेश दिया है। एक वीडियो के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि एसडीएम ऑफिस को लेकर जो भी आदेश दिये वे सरकार ने नहीं, बल्कि हाईकोर्ट ने दिये हैं। लोग शांति बनाए रखें और हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना ना करें।
यही नहीं, मुख्यमंत्री एसडीएम ऑफिस शिफ्ट होने पूर्व वीरभद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये सब कुछ पूर्व सरकार के दौरान हुआ है। एक ही दिन में पूर्व सरकार ने एसडीएम ऑफिस ना खोलने को लेकर एफिडेविट दिया और उसके बाद अधिसूचना जारी कर दी। इस कोर्ट ने उचित नहीं माना और ये आदेश जारी कर दिये।
गौरतलब है कि शुक्रवार से जंजैहली इलाके के सैकड़ों लोग सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं और जयराम सरकार पर क्षेत्रवाद की राजनीति करने के आरोप लगा रहे है। लोगों की मांग की एसडीएम ऑफिस जंजैहली से शिफ्ट ना किया जाए।