कांगड़ा के देहरा में लोगों को निर्जला एकादशी के मौके पर छबीन का पानी पीना महंगा पड़ गया। छबील का पानी पीने से यहां क़रीब 15 से 18 लोगों की तबीयत बिगड़ गई, जिन्हें एक-एक करके स्थानिय अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि यहां छबील के पानी में कुछ मिला हुआ था, जिससे इन सब लोगों की हालत ख़राब हुई।
अस्पताल के डॉक्टर ग़ौरव ने बताया कि फिलहाल सभी मरीजों की हालत ख़तरे से बाहर है और उन्होंने इसकी पुष्टि भी की। सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक होशियार सिंह भी मौके पर पहुंचे और पीड़ितों का हाल जाना। विधायक ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी कि ये किसी की शरारत के चलते जानबूझ कर किया गया है या फिर किसी तरह की साजिश है। बता दें कि शनिवार के निर्जला एकादशी थी, जिसपर अधिकांश जगहों पर मीठा पानी उर्फ छबील लगाई जाती है।