हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी के प्रसिद्ध पर्यटल स्थल कसोल में पर्यटन का कारोबार ठप हो गया है। आतंकी कनेक्शन की खबर से पर्यटनों की मंदी होने लगी है तो वहीं विंटर सीज़न के लिए हुई एडवांस बुकिंग्स भी रद्द कर दी जा रही है। आतंकी कनेक्शन के बाद पुलिस की सक्रियता से पर्यटक घाटी में आने से डर रहे हैं।
यही नहीं, इसका असर आसपास के इलाकों में भी पड़ने लगा है। मणिकर्ण वैली से लेकर कुल्लू वैली तक इन दिनों होटलों की ऑक्युपेंसी गिरती जा रही है। एक दैनिक अखबार के मुताबिक, पहले जो 35 फीसदी से अधिक हुआ करती थी, वह अब फिसलकर 10 फीसदी तक आ पहुंची है। शांत वादियों में समय गुजारने पहुंचे पर्यटक अशांति के संकेत को देखते हुए कसोल से किनारा कर रहे हैं।
कसोल में क्रिसमस और न्यू ईयर इव मनाने के लिए देश व विदेश से भारी संख्या में युवा पहुंचते हैं। होटलों में विशेष आयोजन किए जाते हैं। जिनके आयोजन तय कर लिए गए हैं, लेकिन अब धड़ाधड़ रद्द हो रही बुकिंग से होटल व्यवसायी परेशान हैं। होटल व्यवसायियों का आरोप है कि कसोल को बेवजह बदनाम किया जा रहा है और पुलिस भी पर्यटकों से पूछताछ कर रही है।
वहीं, अवैध होटलों को बंद करने के आदेश से भी पर्यटक चिंतित हैं कि कसोल पहुंचने पर अब उन्हें ठहरने को जगह मिलेगी या नहीं। दूसरी ओर आतंकी कनेक्शन होना पर्यटकों में रुकावट की बड़ी वजह बना हुआ है। लिहाजा पुलिस अप्पर लेवल पर जांच कर रही है, लेकिन इस सूचना से घाटी में पर्यनट कारोबारी सख्ते में आ गई है।