Follow Us:

बैंक भर्ती परीक्षा मामला: बैंक ने बोर्ड पर फोड़ा गड़बड़ियों का ठीकरा

समाचार फर्स्ट डेस्क |

केसीसी बैंक भर्ती परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद पर अब बैंक भी लापरवाही का सारा ठीकरा एचपी बोर्ड पर फोड़ रहा है। जहां एक ओर राज्य के युवाओं को बैंक भर्ती प्रक्रिया से विश्वास उठ गया है तो वहीं बैंक भी युवाओं से हो रहे इस खिलवाड़ को लेकर अब बोर्ड को जिम्मेदार ठहराने में लगा है।

बुधवार को कांगड़ा सहकारी बैंक के निदेशक और पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि बैंक भर्ती प्रक्रिया में बैंक मैनेजमैंट का कोई भी रोल नहीं निभाता है। बोर्ड की लापरवाही से जिन अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है उन्हें बोर्ड फिर से मौका देना होगा। वहीं, बैंक डायरेक्टर अनिल वर्मा ने भी मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि बैंक अपने काम में ईमानदार है और सरकार ने भी इंरटरव्यू प्रक्रिया बंद कर दी है।

गौरतलब है कि कांगड़ा बैंक भर्ती प्रक्रिया में चल रही बड़ी गड़बड़ियों के कारण यह मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। एक तरफ राज्य के बेरोजगार और मेहनती युवा बैंक और बोर्ड पर सवाल उठा रहे हैं तो वहीं अब बैंक भी बोर्ड की इन लापरवाहियों को देखते हुए मामले से पीछे हटने का काम कर रहा है। जबकि, इससे पहले बैंक के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने कहा था कि बोर्ड से परीक्षा करवाने में ऐसी कोई लापरवाही नहीं होगी।