Follow Us:

किसान आंदोलन के समर्थन में भारत बंद, हिमाचल किसान सभा की 1 घंटे बन्द की कॉल

पी. चंद |

भारत बंद के समर्थन में हिमाचल किसान संयुक्त मंच ने भी हिमाचल बन्द रखने की कॉल दी है। किसान आंदोलन का समर्थन कर रही यूनियन का कहना है कि किसान पिछले 9 महीने से आंदोलन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार अभी तक किसानों की मागों को नजरअंदाज कर रही है जिसके लिए 27 सितंबर को पुरे भारत ने बंद का ऐलान किया गया है।

जब तक किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों को रद्द नहीं करती तब तक किसानों के आंदोलन में मजदूर भी हिस्सा लेगें। हिमाचल किसान सभा के अध्यक्ष कुलदीप तंवर का कहना है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से किसान आंदोलन के समर्थन में हिमाचल बन्द का आह्वान करने जा रहे हैं। कल सोमवार को एक घण्टे के लिए हिमाचल की बन्द रखने की अपील भी की गई।