Follow Us:

हिमाचल किसान सभा ने किया कृषि बिल का विरोध, कहा- किसानों को गुमराह कर रही सरकार

मृत्युंजय पुरी |

केंद्र सरकार द्वारा पास करवाए गए तीन कृषि बिल का हिमाचल किसान सभा ने विरोध किया। गुरुवार को हिमाचल किसान सभा की जिला कांगड़ा इकाई ने धर्मशाला में डीसी ऑफिस के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । किसान सभा ने सरकार द्वारा किसानों को गुमराह करने का आरोप लगाया है। 

हिमाचल किसान सभा के कार्यकर्ता सतपाल सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो तीन कृषि विधेयक  पारित किए हैं वह किसानों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि इन बिलों का सीधा-सीधा फायदा खुदरा बाजार में आने वाली निजी कंपनियों को होगा और सरकार ने इन निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए ही इस बिल को पास करवाया है । 

उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस विधेयक को निरस्त करने के लिए अपनी लड़ाई जारी रखेगी और देश के राष्ट्रपति को भी इस बारे में पत्र लिखा जाएगा क्योंकि राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ही इस बिल को लागू किया जाएगा। इसलिए जब तक इस बिल को निरस्त नहीं किया जाता है तब तक हिमाचल किसान सभा अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।