Follow Us:

जातीय भेदभाव मामला: स्कूल प्रिंसिपल को हटाया, शिमला तलब

गौरव |

कुल्लू के चेष्ठा स्कूल में बच्चों के साथ हुए जातीय भेदभाव मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य को स्कूल से हटा कर शिमला निदेशालय तलब किया है। प्रधानाचार्य तब तक शिमला निदेशालय में हर रोज हाजिरी भरेंगे जब तक जांच पूरी होकर आगामी कार्रवाई नहीं होती। यह कदम शिमला स्थित निदेशालय की ओर से उठाया गया है।

शिक्षा निदेशक डॉक्टर अमर देव शर्मा ने कहा कि स्कूल के प्रिंसिपल को स्कूल से तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है और मामले की जांच जारी है। बुधवार सुबह तक मामले की सारी जांच रिपोर्ट शिमला निदेशालय मांगी गई है, उसके बाद विभाग की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जांच में क्या क्या पहलु सामने आए हैं इसे देखते हुए विभाग आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा। फिलहाल जांच कमेटी में पांच सदस्य शामिल किए गए हैं जो इस मामले की गहनता से छानबीन कर रहे हैं।