Follow Us:

लाहौल स्पीति: चंद्रताल झील में नहाने उतरा कुल्लू का युवक डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पी.चंद |

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की चंद्रताल झील में आज एक युवक डूब गया है. युवक को खोजने के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं चल सका. अब प्रशासन ने गोताखोर बुलाए हैं.  गोताखोरों के माध्यम से अब युवक को खोजा जा रहा है.

बता दें कि इस झील में हर साल किसी न किसी के डूबने से मौत हो जाती है. जिला प्रसाशन ने झील में न नहाने के चेतावनी बोर्ड भी लगा रखे हैं बाबजूद इसके लोग यहां नहाने से नहीं मानते हैं.

चंद्रमा जैसे आकार की होने के कारण इस झील का नाम चंद्रताल पड़ा. चन्द्र ताल का व्यास लगभग 2.5 किलोमीटर है और झील के चारों ओर विशाल मैदान हैं. झील के बीचों बीच एक टापू भी है, जिसे समुद्र टापू कहा जाता है. इस झील में पानी के आने का कोई स्रोत दिखाई नहीं देता है जबकि पानी निकलने का रास्ता नज़र आता है. जिससे अंदाज लगाया जाता है कि पानी का स्रोत झील में धरती के नीचे से ही है.