प्राचीन लोकतंत्र वाले गांव मलाणा में तीन सप्ताह से लगातार पीने के पानी की समस्या चल रही है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगे सरकारी नलों से पानी नहीं टपक रहा है। हालांकि गांव में एक प्राकृति बाबडी भी है, लेकिन इस बाबडी के पानी से गांव के लोगों को गुजारा नहीं हो रहा है। ऐसे में लोगों को नाले का गंदा पानी भी पीना पड़ रहा है।
पंचायत के प्रधान भागी राम ने बताया कि गांव के लोगों को पानी के लिए दो चार होना पड़ रहा है। पानी की समस्या को लेकर उन्होंने लिखित रूप से आईपीएच विभाग के अधिकारियों को भी शिकायत की है, लेकिन विभाग कोई गौर नहीं कर रहा है। ग्रामीणों की माने तो उन्हें अब मजबूरन अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए नाले का गंदा पानी लाना पड़ रहा है।