हिमाचल में नशा युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है और सरकारें थोड़े से धन के लालच में नशे को बढ़ावा देने से पीछे नहीं हट रही हैं। भले ही मौजूदा जयराम सरकार ने नशे के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ रखे हैं, लेकिन युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति को छुड़ाने के लिए सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है। ये बात भगवती मानव कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष शिव लाल ठाकुर ने कही।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहे तो हिमाचल में हमेशा के लिए नशे का पूरी तरह खात्मा कर सकती है। जिस तरह बिहार सरकार ने शराब-बंदी पर रोक लगा दी है, उसी तरह हिमाचल में भी शराब-बंदी होनी चाहिए। इस सरकार को घाटा नहीं, बल्कि फायदा होगा। बिहार के मुख्मयंत्री नितीश कुमार ने भी माना है कि शराब बंदी से आय में वृ्द्धि हुई है। इसलिए हिमाचल सरकार को भी इस पर विचार करना चाहिए।