Follow Us:

मंडी में चंडीगढ़-मनाली NH पर हुआ लैंडस्लाइड, वाहनों की आवाजाही हुई बंद

|

मंडी जिले में शुक्रवार रात को चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर लैंडस्लाइड हुआ है. 12 घंटे बाद भी अब तक हाईवे खुल नहीं पाया है. शनिवार दोपहर बाद हाईवे खुलने के आसार हैं. हाईवे को खोलने के लिए मशीनरी लगाई गई है.

जानकारी के अनसारस शुक्रवार देर रात लगभग 10 बजे चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर चार मील के पास लैंडस्लाइड हुआ. अचानक पहाड़ी से काफी मात्रा में मलबा आगया. गनीमत यह रही कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है. रात को मलबा हटाना संभव नहीं था और ऐसे में सुबह प्रशासन ने अब कम्पनी के सहयोग से मलबा हटाने के लिए मशीनरी लगाई है.

बताया जा रहा है कि तकरीबन दोपहर 12 बजे तक रास्ता खुल जाएगा. दोनों तरफ रात से ही वाहनों की लंबी कतारें लगी है. प्रशासन ने सभी से आग्रह किया है कि जब तक नेशनल हाईवे बहाल नहीं होता तब तक वैकल्पिक मार्ग पंडोह, गोहर और मंडी-कटोला-बजौरा का प्रयोग करें.