Follow Us:

मंडी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हथकरघा प्रदर्शनी शुरू, नाबार्ड ने किया आयोजन

बीरबल |

मंडी में तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हथकरघा प्रदर्शनी बुधवार को शुरू हो गई. इसमें पूरे प्रदेश में हस्तनिर्मित उत्पाद एक ही जगह सेरी मंच पर लोगों को देखने व खरीदने के लिए उपलब्ध हो रहे हैं. यह आयोजन ,राष्ट्रीय कृशि और ग्रामीण विकास बैंक, नाबार्ड के सौजन्य से हथकरघा के कार्य को बढ़ावा देने के उदेश्य से किया गया हैं, जिसमें जिला कुल्लू, शिमला, चम्बा, किन्नौर, सिरमौर, बिलासपूर, व मण्डी के बुनकर भाग ले रहे हैं.

प्रदर्शनी का शुभारम्भ अतिरिक्त उपायुक्त मण्डी जतिन लाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया. इस मौके पर मुख्य महाप्रबन्धक, डॉ. सुधांशु के.के. मिश्रा ने सभी बुनकरों व उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि कि नाबार्ड द्वारा इस तरह के आयोजन समय समय पर किये जाते रहते हैं जिससेे बुनकरों को अपनी प्रतिभा को अभारने का मौका मिलता है.

इसके साथ-साथ हथकरघा से जुड़े कार्य को आगे बढ़ाने हेतु नाबार्ड द्वारा हाल ही में गोहर खण्ड के सरोआ क्षेत्र के 500 बुुनकरों हेतु गैर कृषि उत्पादक संगठन के तहत 90 लाख रूपये की परियोजना स्वीकृत की गई है. जिसके स्टेक होल्डर की बैठक होटल राज महल में आयोजित की गई जिसमें 16 विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक मे हैण्डलूम के कार्य को आगे बढ़ाने हेतु विभागों द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के तहत बुनकरों को जोड़ कर आर्थिक सहायता उपलब्ध बारे योजना बनाई गई.

इस मौके पर राष्ट्रीय कृशि एवं ग्रामीण विकास बैंक मुख्य महाप्रबन्धक, डॉ. सुधांषु के.के.मिश्रा, महाप्रबन्धक डॉ.  विवेक पठानिया, प्रवीन भाटिया, उप महाप्रबन्धक ठाकुर मणी, जिला विकास प्रबन्धक राकेश वर्मा, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के चेयरमैन राजेन्द्र सिंह, प्रबन्धक अग्रणी बैंक ए.के.बोद्ध, जिला उद्योग विभाग से विनय वर्मा, भारतीय स्टेट बैंक से प्रबन्धक वि.के.शर्मा, जे.ए.डब्लू से दिवान सिंह, भूटिको कुल्लू से रोहित ठाकुर व रमेश के. ठाकुर, खादी ग्रामोद्योग से प्रेम वर्मा, लधु उद्योग निगम से लोकेश भाटिया, जिला परिषद सदस्य द्रोपती ठाकुर, मण्डी साक्षरता एवं विकास समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र मोहन, उपाध्यक्ष जोगिन्द्र वालिया, महासचिव भीम सिंह, कांशी राम, गजेन्द्र, रीना, लाल मन, बालम, डी.आर. ठाकुर, मणी राम, संतोष उपस्थित रहे.