Follow Us:

हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों और एम्स चम्याणा को मिले 53 नए डॉक्टर

हिमाचल सरकार ने मेडिकल कॉलेजों और एम्स चम्याणा को 53 नए डॉक्टर दिए
आईजीएमसी को 19, कांगड़ा मेडिकल कॉलेज को 20 और हमीरपुर को 8 डॉक्टर मिले
स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए नई मशीनें और उपकरण भी लगाए जा रहे हैं


हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य सरकार ने एम्स चम्याणा समेत प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में 53 नए डॉक्टरों की तैनाती की है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी डॉक्टरों को सप्ताह के भीतर अपनी ज्वाइनिंग पूरी करने के निर्देश दिए हैं।

जारी आदेशों के अनुसार, मेडिकल कॉलेज कांगड़ा को सबसे अधिक 20 डॉक्टर, इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) शिमला को 19 डॉक्टर, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर को 8 डॉक्टर और एम्स चम्याणा को 6 डॉक्टरों की नई तैनाती दी गई है। यह नियुक्तियां राज्य में डॉक्टरों की दीर्घकालिक कमी को दूर करने के उद्देश्य से की गई हैं।

स्वास्थ्य सचिव एम. सुधा ने बताया कि सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रदेश के हर नागरिक तक बेहतर चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना है। इसके लिए जोनल अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और आदर्श अस्पतालों में स्टाफ की कमी को तेजी से पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने 600 नर्सों की नियुक्ति भी की है, जबकि पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती प्रक्रिया जारी है।

प्रदेश सरकार ने अस्पतालों में पुरानी और खराब मशीनों को हटाकर नई आधुनिक मशीनें लगाने की योजना पर भी काम शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री की अगुवाई में स्वास्थ्य विभाग की बैठकों में लगातार यह समीक्षा की जा रही है कि मरीजों को राज्य के भीतर ही उच्चस्तरीय इलाज की सुविधा मिले और उन्हें बाहरी राज्यों में न जाना पड़े। इस कदम से प्रदेश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती मिलेगी और मरीजों को राहत की उम्मीद बढ़ गई है।