➤ हिमाचल के जोनल, सिविल और मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल टेस्ट लैब स्थापित की जा रही हैं
➤ लैब 24 घंटे मरीजों के टेस्ट की जांच करेंगी और पहले चरण में 50 स्वास्थ्य संस्थानों में खोली जाएंगी
➤ दूरदराज क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से सैंपल जुटाए जाएंगे और ड्रोन के माध्यम से नजदीकी लैब भेजे जाएंगे
शिमला। हिमाचल प्रदेश के जोनल, सिविल और मेडिकल कॉलेजों में मेडिकल टेस्ट लैब स्थापित की जा रही हैं। प्रदेश सरकार के कर्मचारी इन लैब को चलाएंगे। इन लैब में मरीजों के टेस्ट 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे।
पहले चरण में 50 स्वास्थ्य संस्थानों में लैब खोली जाएगी। दूरदराज क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से मरीजों के सैंपल जुटाए जाएंगे और इनकी जांच नजदीकी प्रयोगशालाओं में की जाएगी। इसके लिए ड्रोन के माध्यम से सैंपल अस्पतालों तक पहुंचाए जाएंगे।
इन लैब की रिपोर्ट ऑनलाइन संबंधित केंद्रों को भेज दी जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना पर कार्य शुरू कर दिया है। आगामी दो महीनों के भीतर नई लैब को स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अभी हिमाचल के मेडिकल कॉलेजों में दोपहर तक सैंपल लिए जाते हैं और दोपहर बाद तीन बजे रिपोर्ट आती है। नई व्यवस्था के तहत कर्मचारी 24 घंटे रोटेशन में सेवाएं देंगे, जिससे मरीजों को तेजी से परिणाम मिल सकेंगे।



