Follow Us:

लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा हिमाचल, CM के गृह जिला में पाबंदियां नाममात्र !

|

क्या लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा हिमाचल? क्या देश प्रदेश में आ चुकी है कोरोना की तीसरी लहर? ऐसा इसलिए क्योंकि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पाबंदियां बढ़ना शुरू हो गई हैं। पहले प्रदेश स्तर पर कई पाबंदियां लगाई गई थीं वहीं अब जिला स्तर पर भी पाबंदियां लग चुकी हैं। प्रदेश के अलग अलग जिलों में बाजारों को खोलने की टाइमिंग अलग रहेगी…

सबसे बड़े जिला कांगड़ा की बात करें तो यहां सोमवार से शनिवार तक बाजार शाम 7 बजे तक खुलेंगे। ढाबों को 10 बजे तक की अनुमति रहेगी, जबकि रविवार के दिन एक तरह से लॉकडाउन रहेगा। राजधानी शिमला और लाहौल स्पीति में निर्देश ज्यादा कड़े नहीं हैं। इन जिलों में सातों दिन बाजार खुलेंगे जिसकी टाइमिंग अलग अलग होगी। शिमला में बाजार सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुलेंगे, जबकि लाहौल में सुबह 5 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक की टाइमिंग रहेगी…

मुख्यमंत्री के गृह जिला में जिला प्रशासन की ओर काफी रियायत दी गई है। क्योंकि यहां सप्ताह के सातों दिन बाजार सुबह 5 बजे से रात 10 बजे तक खुल सकता है। जिला प्रशासन का ये फैसला काफी हैरान करने वाला भी है। कई लोगों का ये तक कहना है कि आखिरकार ये कैसी नाममात्र पाबंदी है जो बाजार पूरा दिन तक खुलेगा। इसी तरह किन्नौर जिला भी सातों दिन पूरा टाइम खुला रहेगा।

इसी तरह प्रदेश के बाकी जिलों की बात करें तो कुल्लू में सातों दिन बाजार शाम साढ़े 6 बजे तक खुलेंगे। ऊना, हमीरपुर और सोलन में बाजार सिर्फ 5 दिन खुलेंगे। यहां शनिवार और रविवार पूरी तरह बंदी रहेगी। ऊना में शाम साढ़े 6 बजे, हमीरपुर में शाम 6 बजे तक और सोलन में भी शाम 6 बजे तक की बाजार खुलने की टाइमिंग रहेगी। सिरमौर भी रविवार के दिन बंद रहेगा जबकि बाकी दिनों के लिए बाजार खुलने की टाइमिंग 9 से साढ़े 6 और शनिवार के दिन शाम 5 बजे रहेगी।

इसके अलावा बिलासपुर और चंबा जिला की अपडेट आना अभी बाकी है। इन पाबंदियों के बीच अभी तक शिक्षण संस्थान 26 तारिख तक बंद है। 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ कई कार्यक्रम हो सकते हैं जिसके लिए अनुमति लेनी होगी। मौजूदा वक़्त में 4 हजार से ज्यादा मामले एक्टिव हैं, अगर आगामी दिनों में मामले बढ़ते हैं तो ये पाबंदियां और भी सख़्त हो सकती हैं।