आजादी के 70 साल पूरे होने पर बिजनेस वर्ल्ड ने Traverse Strategy Consultants से मिलकर एक सर्वे किया है। इस सर्वे में बिजनेस और एन्ट्र्रप्रन्योर्स ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस को सबसे विश्वसनीय पॉलिटिकल नेता के रुप में चुना है, जबकि हिमाचल हमीरपुर के लोकसभा सांसद अनुराग ठाकुर दूसरे नंबर पर हैं और उनका नाम अगले आने वाले सबसे होनहार नेता में शामिल हैं।
इस सर्वे में देश के 12 शहरों के अलग-अलग कंपनियों के लगभग 440 चीफ एक्सयुटिव और डायरेटर्स को शामिल किया गया है। इस सर्वे के मुताबिक, पिछले छह दशक में अबतक चुने हुए प्रधानमंत्रियों में मोदी को सबसे महत्वपूर्ण प्रधानमंत्री के रुप में स्थान मिला है। और अटल बिहारी वाजपेयी और राजीव गांधी को दुसरा और तीसरा स्थान हासिल हुआ।
गौरतलब है कि अनुराग ठाकुर हमीरपुर जिला से लोकसभा सांसद हैं। राजनीतिक गतिविधियों में इनकी अपनी एक विशेष पकड़ रही है और इन्होंने अपने दम पर युवा नेता से लेकर सांसद तक का सफर तय किया है। अनुराग हिमाचल ही नहीं बल्कि केंद्र राजनीति की गतिविधियों में भी एक्टिव रहने वाले बीजेपी के एक कद्दावर नेता है।