पूर्व मंत्री जीएस बाली के जन्मदिन पर होने वाले 'बाल मेले' पर मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में नगरोटा के लोगों के साथ मेले को लेकर चर्चा हुई और कार्यकर्मों की रूप रेखा तैयार की गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार के बाल मेले में भी पहले की तरह ही सारी फेसिलिटिस़ उपलब्ध रहेंगी। पहले की तरह ही बच्चों की मनोरंजन वाली चीजें, युवाओं के लिए खेल-कूद के कार्यक्रम और फ्री हेल्थ चेकअप किया जाएगा। इस दौरान जीएस बाली भी जनता के बीच केक काटेंगे।
इसी संदर्भ में जीएस बाली ने लोगों से सुझाव भी मांगे हैं। उन्होंने कहा कि मेला कमेटी के अध्यक्ष मान सिंह के पास मेले से सम्बंधित सुझाव और रजिस्ट्रेशन के बारे मे लोग बात करें। सभी मिल कर मेले मे अपनी भागीदारी दें और पहले की तरह उनके जन्मदिन को शानदार बनाएं।
वहीं, बाली ने कहा कि मेला कमेटी के लोगों ने जानकारी दी है कि कुछ शरारती तत्व मेले के आयोजन को ख़राब करने की कोशिश कर सकते हैं। जिसके लिए केंद्र और सरकार को पत्र लिख कर मेले के आयोजन मे सन्दीगद गती विधियों पर नजर रखने की बात भी कही है, जिसके लिए मेला कमेटी के वॉलेंटियर भी नज़र रखेंगे।