सोलन में अनार के बक्सों से करंसी नोटों की कतरन मिली है. दरअसल अनार, सेब जैसे फलों को पेटी में पैक करते वक्त कागजों की कतरन का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन सोलन में फल वालों के पास पहुंची अनार की पेटियों में कागज की कतरन भारतीय नोटों के किनारे जैसे थे. जो देखने में 100, 200 और 500 के नए नोटों की कतरन जैसे लग रहे हैं. जिन्हें देखकर फल विक्रेता भी हैरान रह गए. लोग इसे नोट छापने और बाद में साइड से काटे जाने के बाद जो हिस्सा बचता है, उसी की कतरन बता रहे हैं.
बता दें कि कुछ दिन पहले पंजाब के बठिंडा में भी ऐसा ही मामला सामने आया था.फल विक्रेताओं के मुताबिक कुल्लू से चंडीगढ़ जो अनार की सप्लाई भेजी जा रही है वो चंडीगढ़ से सोलन सब्जी मंडी में बिकने के लिए आ रही है.
फल विक्रेता जैसे ही अनार की पेटी सब्जी मंडी से लेकर आए और उसे खोला तो पाया कि इसमें इस्तेमाल किया गया पैकिंग मैटेरियल नोटों की कटिंग का है जिसमें साफ तौर पर देखा जा रहा है कि इसमें 100, 200 और 500 रुपए के नोट की कतरन है. फिलहाल यह कह पाना मुश्किल है कि नोट असली हैं या नकली क्योंकि इस बारे में अभी तक पुलिस जांच कर रही है.
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि जिन रेहड़ी धारकों को अनार की पेटी में इस तरह का कतरन मिली हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, फोरेंसिक टीम को भी मामले की जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. .
कांगड़ा एयरपोर्ट पर अत्याधुनिक डिसड्रोमीटर से मौसम अध्ययन को मिलेगा नया आयाम भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम…
Himachal building map approval fees: हिमाचल प्रदेश में अब मकान या व्यावसायिक भवन निर्माण और…
Himachal snowfall forecast: हिमाचल प्रदेश में आज वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) के सक्रिय होने का पूर्वानुमान…
Rohru road accident: शिमला जिले के रोहड़ू में बीती शाम को एक दर्दनाक सड़क हादसा…
Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…
Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…