नूरपुर में बस हादसे का शिकार हुए 27 लोगों के शव उनके परिवारों को सौंप दिये गए हैं। इसके बाद अब सभी अंतिम संस्कार किया जा रहा है। नूरपुर के ठेहड़ गांव में 13 बच्चों की चिताएं एक साथ जलाई गईं। सैकड़ों की तादाद में लोगों ने बच्चों को नम आंखों से विदाई दी और उनकी आत्मा की शांति की कामना की।
जानकारी के मुताबिक, हादसे में मारे गए 23 बच्चों में 13 से 14 बच्चे केवल ठेहड़ गांव के रहने वाले थे। एक साथ बच्चों की मौत से ठेहड़ गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का कहना है कि उनके ये जख़्म जिंदगी भर नहीं भरेंगे। वहीं, बाकी शवों को भी मुखाग्नि दी जा रही है।