Follow Us:

बेरोजगारी और महंगाई दोनों हैं भाजपा के भाई: कांग्रेस प्रवक्ता

पी.चंद |

प्रदेश में दिसम्बर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस बीजेपी सरकार को पिछले पांच साल के कामों को लेकर घेरने में जुट गई हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अभय दूबे ने सोमवार को शिमला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महंगाई ओर बेरोजगारी को भाजपा के भाई बताया हैं. उन्होंने कहा महंगाई पर हिमाचल की जनता ही अंकुश लगा सकती है.

अभय दूबे ने कहा कि देश में महंगाई व बेरोजगारी चरम पर है. दो चार लोगों के अलावा आम जनता के बुरे दिन ही आए हैं. 4 सितंबर को महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ दिल्ली में महारैली होगी जिसमें देश भर से कार्यकर्ता जुटेंगे.

उन्होंने कहा कि भाजपा के दो भाई हैं बेरोजगारी और महंगाई. जनता ने जिस तरह से उपचुनाव में भाजपा को हराया है वैसे ही विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को हराए. महंगाई और बेरोजगारी पर अंकुश लगाने का यह एक मात्र तरिका है. हिमाचल प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी की करारी हार हुई जिसके बाद पेट्रोल डीजल के दामों में कमी की गई. कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता को महंगाई बेरोजगारी से राहत दी जाएगी.