Follow Us:

112 पर सूचना, 14 मिनट में पहुंची पुलिस – नशे पर कसा शिकंजा

चिट्टा तस्कर पकड़वाओ–इनाम पाओ योजना का प्रदेश में असर, बढ़ीं गोपनीय सूचनाएं
➤ 112 हेल्पलाइन पर सूचना मिलते ही औसतन 14 मिनट में घटना स्थल पर पहुंच रही पुलिस
➤ नूरपुर में गुप्त सूचना पर 2.15 ग्राम चिट्टा बरामद, आरोपी गिरफ्तार


हिमाचल पुलिस की चिट्टा तस्कर पकड़वाओ, इनाम पाओ योजना का प्रभाव अब साफ दिखने लगा है। प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रही मुहिम को लेकर 112 हेल्पलाइन पर लगातार गोपनीय सूचनाएं मिल रही हैं। पुलिस मुख्यालय ने शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस टीम के रिस्पॉन्स टाइम को ट्रैक करना शुरू कर दिया है, जिसमें यह सामने आया है कि औसतन 14 मिनट के भीतर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच रही है

इसी सिलसिले में नूरपुर से मिली एक गोपनीय सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापा मारा और 2.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी गई है, और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

डीजीपी अशोक तिवारी ने बताया कि योजना शुरू होने के बाद से आम लोगों का पुलिस पर भरोसा बढ़ा है। पिछले कुछ दिनों में 112 पर प्राप्त नशा-संबंधी सूचनाओं में स्पष्ट बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर सूचना को सर्वोच्च प्राथमिकता से ले रही है और शिकायत मिलते ही कंट्रोल रूम निकटतम पेट्रोलिंग यूनिट को अलर्ट कर देता है।

डीजीपी ने प्रदेश के लोगों विशेषकर युवाओं से अपील की कि चिट्टा तस्करी से जुड़ी कोई भी जानकारी मिलने पर तुरंत 112 पर कॉल करें। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाती है। नशे के खिलाफ यह जंग पुलिस और समाज के मजबूत सहयोग से ही जीती जा सकती है।