हिमाचल प्रदेश पुलिस की सेकेंड आईआरबी बटालियन के कमांडेंट डॉ खुशहाल शर्मा ने बड़ा कदम उठाते हुये बटालियन में एक मॉर्डन जिम की स्थापना की है, डॉ खुशहाल की मानें तो उन्होंने ये जिम यहां तैनात हर एक जवान की फिटनेस को मद्देनजर रखते हुये तैयार किया है और इसके लिये जहां कुछ हद तक सरकारी फंड इस्तेमाल हुआ है तो कुछ फंड ख़ुद जवानों के अंशदान से लिया गया है, डॉ. खुशहाल ने बताया कि हालांकि यहां जवानों की फिटनेस के लिये कुछ खेलों के आयाम हैं.
मगर वो इतने न के बराबर हैं कि यहां तैनात हर जवान उनका लाभ नहीं उठा पाता नतीज़तन इसका सीधा असर उनकी फिटनेस पर पड़ रहा था मगर इसी समस्या के हल के लिये उन्होंने ये जिम तैयार किया है, जिसमें एक टाइम में 2 सौ जवान कसरत कर पाएंगे और बाकी जवानों को भी बारी बारी से कसरत करने का मौका मिलेगा यहां बाकायदा ट्रेंड कोच इन जवानों को कसरत करवाएंगे ये भी सुनिश्चित किया गया है, खुशहाल ने बताया कि हाल ही में उनकी ओर से छिंज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था जिसमें कई राज्यों के फहलवानों ने भी भाग लिया था जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं मगर इस प्रतियोगिता में भी उनके अफसर पहलवानों ने बाजी मारी थी जो कि उनके लिये बेहद गर्व की बात है.