Follow Us:

प्रदेश में फिर बंद पड़ी 108 एंबुलेंस सेवा, हेडक्वाटर में नहीं लग रहा कॉल

नवनीत बत्ता |

प्रदेश में 108 एंबुलेंस सेवा एक बार फिर बीमार पड़ गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, प्रदेश के कई हिस्सों में 108 सेवा रविवार रात क़रीब 9 बजे से बंद पड़ी है। प्रदेश में कुल 210 में से 110 एंबुलेंस खड़ी हैं।

बताया जा रहा है कि प्रदेश में डीज़ल की कमी और मैंटेनेंस की कमी के चलते सेवाएं ठप पड़ी है। हालांकि, प्रोग्राम अधिकारी जीवीके विक्रांत का कहना है कि सोलन में प्रदेश का जो हेडक्वाटर है वहां कॉल सेवा बाधित पड़ी है। बीएसएनएल की सेवा बंद होने के चलते कॉल फॉरवर्ड नहीं हो पा रही, जिससे आगे कमांड नहीं दी जा रही है।

ग़ौरतलब है कि जब से जयराम सरकार ने मौर्चा संभाला है तब से 108 एंबुलेंस सेवा में लगातार ख़ामियां नज़र आ रही है। कभी-कभी एंबुलेंस ख़राब हो रही हैं तो कभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते हैं। अब बीएसएनएल की इस सरकारी सुविधा ने एक बार फिर प्रदेश में एंबुलेंस सेवा को बाधित कर दिया है।