Follow Us:

CU कैंपस को लेकर छात्रों को विरोध जारी, VC का किया घेराव

मनोज धीमान |

सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश के स्थायी कैंपस सहित अन्य मांगों को लेकर एबीवीपी ने शुक्रवार को सीयू के वीसी डा. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री का घेराव किया। इससे पहले एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वीसी कार्यालय के बाहर केंद्र और प्रदेश सरकार सहित सीयू प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने वीसी का घेराव कर 5 दिन के भीतर लंबित मांगों पर कार्रवाई का अल्टीमेटम दिया, अन्यथा एबीवीपी फिर से आंदोलन तेज करेगी।

वीसी डॉ. कुलदीप चंद अग्रिहोत्री ने कहा कि सीयू के स्टूडेंटस की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर दूर किया जा सकता है। कुछ मांगें पूरी की गई हैं, शेष को आने वाले दिनों में दूर किया जाएगा। स्थायी कैंपस निर्माण का कार्य प्रोसेस में है। देहरा में भूमि मिल गई है औऱ धर्मशाला का प्रोसेस चल रहा है। धर्मशाला में अधिकतर भूमि वन विभाग की है, जिसके लिए हम प्रयासरत हैं कि भारत सरकार से जल्द एनओसी मिले। डीपीआर बन चुकी है, जैसे ही डीपीआर मंजूर होती है तो निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। सरकार ने 350 करोड़ का बजट भी प्रथम चरण के लिए स्वीकृत किया है। धर्मशाला के जदरांगल में 700 एकड़ के लगभग भूमि मांगी गई है, जिसमें से 80 कनाल जो सरकारी भूमि थी, वो सीयू के नाम हस्तांतरित हो चुकी है।