Follow Us:

ठेके खुलने के पहले दिन हिमाचल में बिकी 5 करोड़ की शराब

डेस्क |

प्रदेश में पिछले कल सोमवार के दिन 43 दिन बाद शराब के ठेके खुले। लेकिन शराब के ठेकों ने पहले ही दिन ताबड़तोड़ कमाई की है। महज 5 घंटे की मोहलत में शराब कारोबार ने क़रीब 4 से 5 करोड़ की बिक्री की। कुछ एक इलाके छोड़कर सभी इलाकों में धड़ाधड़ शराब की बिक्री हुई और लोगों ने काफी स्टोक भी इक्टठा किया।

लिहाज़ा भीड़भाड़ का ज्यादा आलम तो हिमाचल प्रदेश के शराब ठेकों पर तो नहीं दिखा लेकिन डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोग अपने सामान के लिए आ रहे थे। आज भी हिमाचल प्रदेश में ठेके खुले हैं और ऐसे में कांगड़ा शहर की बात करें तो यहां ज्यादा भीड़ नहीं दिखी। सब्जी मार्केट में काफी भीड़ लग रही है जिसके चलते पुलिस प्रशासन मौके पर सेवाएं दे रहा है।