राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने हिमाचल प्रदेश में संविधान के 73वें 74 वें संशोधन लागू करने की मांग उठाई है। इसी कड़ी में संगठन ने हाल ही में पंचायती राज संस्थाओं में चुनकर आए प्रतिनिधियों को पत्राचार के माध्यम इन संशोधन को लागू करने के बारे में जागरूक किया। शिमला के माल रोड पर जीपीओ पोस्ट ऑफिस से संगठन ने 101 पत्र भेजकर लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान की शुरुआत की।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के अध्यक्ष दीपक राठौर ने कहा कि हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं को बहुत कम शक्तियां दी गई है। ऐसे में पंचायती राज संस्थाओं को मजबूत करने के लिए इन संशोधनों को प्रदेश में लागू किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी 101 पत्र भेजे गए हैं और 24 अप्रैल तक प्रदेश भर में चुनकर आए सभी 30,043 प्रतिनिधियों को पत्र भेजकर जागरूक किया जाएगा।