देश को स्कीइंग में पहला मेडल दिलाने वाली आंचल ठाकुर को प्रदेश सरकार ने 'हिमाचल गौरव' अवॉर्ड से सम्मानित किया है। हिमाचल दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें ये अवॉर्ड भेंट किया और बधाई दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन कुल्लू को सिविल सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया और डीसी को पुरस्कार भेंट किया। इसके अलावा कई ओर पुरस्कार भी प्रदान किये गए।
ग़ौरतलब है कि आंचल ठाकुर ने स्कींइग में इतिहास रचकर देश को पहला ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाया है। वे पहली ऐसी खिलाड़ी हैं जिन्होंने टर्की में हुई इस गेम में देश का नाम चमकाया है। वहीं, जिला कुल्लू की बात करें तो प्रशासन ने 2017 में पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रोवाइड करवाई है। पर्यटकों को खोने से लेकर हर क्षेत्र में प्रशासन ने महत्वपूर्ण कदम उठाए जिसके चलते उन्हें ये अवॉर्ड दिया गया है।