नरेश शर्मा को शिमला-किन्नौर मार्किटिंग कमेटी APMC(एग्रीकल्चर प्रोड्यूस मार्किटिंग कमेटी) का चेयरमैन बनाया गया है। नरेश शर्मा ठियोग के अंतर्गत आने वाले गांव सिलू सें संबंध रखते हैं और वे स्टूडेंट लाइफ से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं। उन्होंने विभिन्न दायित्वों को निभाते हुए एबीवीपी में 1993 से 1995 में इकाई अध्यक्ष और 1995 से 1997 में जिला संयोजक के तौर पर कार्य किया है।
इसके बाद वे भाजयुमो मंडल जिला अध्यक्ष रहे और 2012 से बीजेपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। गौरतलब है कि नरेश शर्मा पिछले 16 सालों से KDF के इलेक्टिड डॉयरेक्टर के तौर पर भी कार्य कर चुके हैं। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार में नरेश शर्मा को शिमला-किन्नौर मार्किटिंग कमेटी के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी सौंपी है।