देवभूमि हिमाचल के बिलासपुर से एक बार फिर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ युवक बीमार महिला को पालकी में बिठाकर हॉस्पिटल ले जा रहे हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर पहले भी ऐसे कई वीडियो देखने को मिले हैं। स्थानीय लोग अब अपने-अपने गांव की कहानी तस्वीरों की जुबानी दिखाने को मजबूर है क्योंकि न तो प्रशासन और न ही सरकार इनकी सुध लेने के लिए पहुंची है।
ताजे मामले में यह तस्वीर है बिलासपुर के सदर विधानसभा क्षेत्र के अमरपुर गांव के समीप सड़क की है जहां पर लगभग 15 घर सड़क सुविधा से महरूम है। यह सड़क कच्ची है। लगभग इस सड़क से किसी भी बीमार या कोई दुर्घटना हो जाए तो मरीजों को पालकी के सहारे ही हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि उनकी समस्या पर सरकार गौर करे ताकि इस वैज्ञानिक युग में भी उनका गांव की सड़क सुविधा से जुड़ सकें और लोगों को राहत की सांस।