Follow Us:

बिलासपुर जा रहे हैं तो सावधान!, यहां डेंगू ने मचा रखा है क़हर

पी. चंद |

बिलासपुर में डेंगू का क़हर थमने का नाम नहीं ले रहा। बेशक सरकार और प्रशासन की ओर से यहां कई एहतियात बरते जा रहे हों। लेकिन बावजूद इसके अभी तक डेंगू लगातार फैल रहा है। शुक्रवार को भी जिला में 23 नए मामले दर्ज किए गये हैं, जिनमें 6 सदर, 13 मारकंट, 2 घुमारवीं, 2 झंडूता के हैं। अभी तक जिला में कुल 113 मरीजों को इलाज चल रहा है।

नोडल अधिकारी परविंद्र शर्मा का कहना है कि लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वह जब भी घरों से बाहर निकले तो अपने शरीर को पूर्ण रूप से ढक कर और ओडोमोस इत्यादि कीटनाशक स्प्रे का इस्तेमाल करें तथा घरों के अंदर भी कीटनाशक स्प्रे करना सुनिश्चित बनाए ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके।