Follow Us:

बिलासपुर: सऊदी अरब में रह रहे घुमारवीं निवासी का 37 दिन बात हुआ दाह संस्कार

एस जम्बाल |

29 सालों से सऊदी अरब में रह रहे घुमारवीं  के दिला राम (52) का शव 37 दिन बाद मंगलवार रात को पैतृक गांव पहुंचा। बुधवार सुबह सीर खड्ड के किनारे उनका अंतिम संस्कार किया गया। मसधान निवासी दिला राम को 13 अप्रैल 2020 को सऊदी अरब में हार्ट अटैक पड़ा था। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक मसधाण गांव का दिला राम करीब 29 सालों से सऊदी अरब में लकड़ी के मिस्त्री के तौर पर काम करते थे। इनकी 13 अप्रैल 2020 को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी।   हवाई सेवाएं बंद होने से उनके शव को सऊदी अरब में ही रखा गया, जिसके बाद दिला राम के शव को हवाई जहाज से दिल्ली तक लाया गया। बाद में एंबुलेंस के माध्यम से मसधाण पहुंचाया गया, जहां पर सीर खड्ड के किनारे उनको अंतिम विदाई दी।