बिलासपुर के जामली गांव में उस समय डर का माहौल बन गया जब स्थानीय लोगों ने स्कूल के बाहर कुछ अज्ञात लोगों को देखा। स्थानीय लोगों ने लगातार उनपर नज़र बनाए रखी और मौका मिलते ही उनपर धावा बोल दिया। मौके पर सभी अज्ञात लोग भागने में कामयाब हुए, लेकिन बाद में लोगों ने छड़ोल में पकड़ लिया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, ये अज्ञात लोग स्कूल के बच्चों को अपने पास बुला रहे थे और जब स्थानीय लोग उनसे पूछताछ के लिए आने लगे तो वे उन्हें देखते ही भाग निकले। अज्ञात लोगों के भागते ही ग्रामीण स्तर्क हो गए और उनका पीछा करने लगे। आख़िर में उन्हें छड़ोल के पास पकड़ा गया और पुलिस को बुलाया गया।
मौके पर पुलिस ने पहुंचकर इन लोगों के आधार कार्ड चेक किए और उन्हें वहां से ले गए। बताया जा रहा कि ये लोग बिलासपुर के जामली में कंबल बेचने आए थे। लेकिन स्थानीय लोगों में अभी भी डर का माहौल है और उन्होंने इन फ़ेरी वालों को भगाने की मांग की है।