Follow Us:

बिलासपुर: कोविड-19 के बचाव को लेकर कंडक्टर यूनियन ने सौंपा ज्ञापन

एस जम्बाल |

हिमाचल प्रदेश स्टेट कंडक्टर यूनियन की बिलासपुर ईकाई ने शनिवार को कोविड -19 कोरोना वायरस के मद्देनज़र सुझावों को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर यूनियन के प्रधान राकेश कुमार और अन्य प्रदाधिकारियों ने एचआरटीसी प्रबंधन से मांग करते हुए कहा कि कोविड-19 कोरोना वायरस से सुरक्षा को लेकर बसों में चालक और परिचालक के लिए अलग कैबिन बने और दो-तीन नंबर के बाद ही सवारियां बिठाने के निर्देश दिए जाएं।

 उन्होंने कहा कि डयूटी पर जाने वाले चालकों और परिचालकों के लिए अलग से मास्क, सैनेटाईजर  औरबसों को सैनेटाईज करने का उचित सुरक्षात्मक प्रबंध किया जाए। ड्यूटी से लौटने वाले चालकों और परिचालकों के स्वास्थ्य परिक्षण की व्यवस्था बस स्टैड पर ही की जाए। उन्होंने प्रबंधन वर्ग से मांग करते हुए कहा कि बसों के साठ प्रतिशत से अधिक सवारियां बैठने पर चालकों और परिचालकों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाए।