शिक्षा विभाग ने बिलासपुर घुमारवीं के 30 और स्वारघाट क्षेत्र के 40 प्रतिशत शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। ये शिक्षक कुछ दिन पहले प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक की अध्यक्षता में हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल नहीं हुए थे। सभी शिक्षकों से एक सप्ताह के भीतर इसका जवाब मांगा गया है।
दरअसल, 5 नए प्राइमरी स्कूल खुलने से जिले में स्कूलों की संख्या 340 हो गई थी। लेकिन पिछली बार की मुताबिक छात्रों में 30 फीसदी कमी होने पर मीटिंग का रखी गई थी। शिक्षा निदेशालय के आदेशों के बाद इस मसले पर विचार विमर्श होना था। लेकिन घुमारवीं और स्वारघाट के कई शिक्षकों ने हिस्सा नहीं लिया। ऐसे में उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी हुआ है। शिक्षा विभाग का कहना है कि प्री-प्राइमरी स्कूलों में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया भी जारी है। 30 सितंबर तक बच्चे घर बैठे प्री-प्राइमरी स्कूलों में दाखिला ले सकते हैं जिसके आदेश जारी हो चुके हैं।