Follow Us:

डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा बिलासपुर, यहां बनेगा नामी अस्पताल AIIMS!

सुनील |

जिला बिलासपुर में डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे लोगों के सब्र का बांध अब टूटता जा रहा है। एक ओर डॉक्टरों की कमी तो दूसरी ओर व्यवस्था में ढील लोगों की परेशानी के मुख्य कारण बने हुए है। कई दफा मांग करने के बाद भी यहां डॉक्टरों की कमी को पूरा नहीं किया जा रहा है।

इसी कड़ी में मंगलवार को घुमारवीं में युवा कांग्रेस ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। युवाओं का कहना है कि पहले भी कई दफा इस मुद्दे को लेकर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन सरकार ने स्थिति सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। साथ ही उन्होंने स्थानीय विधायक पर सवाल उठाए और कहा कि वे अपने धन्यवाद कार्यक्रमों में मस्त हैं और जनता इलाज के लिए मर रही है।

(विज्ञापन के नीचे स्क्रॉल करें…)

याद रहे कि सरकार में स्वास्थ्य मंत्री ने बकायदा डॉक्टरों के सैकड़ों पदों की घोषणा की है, लेकिन अभी तक कोई भर्ती का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ। वहीं, बिलासपुर जिला के ये हालात आगामी दिनों में एम्स की स्थिति को भी बयां करते नज़र आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि जब छोटे अस्पतालों के ही हालात ऐसे हैं तो बड़े अस्पतालों के क्या होंगे…??